विषेयगोड़ा में खेल कूद प्रतियोगिता व मेला का आयोजन
– खेल के विकास में सहयोग का दिया भरोसा – खेलकूद के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत18 केएसएन 5 : विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के विषेयगोड़ा में नव युवक संघ के तत्वावधान में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया. गांव में 1954 से हर वर्ष खेल […]
– खेल के विकास में सहयोग का दिया भरोसा – खेलकूद के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत18 केएसएन 5 : विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां के विषेयगोड़ा में नव युवक संघ के तत्वावधान में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया गया. गांव में 1954 से हर वर्ष खेल कूद प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय विधायक दशरथ गागराई व चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिपद हेंब्रम ने खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विधायक ने क्षेत्र में खेल के विकास में सहयोग का भरोसा दिया. विधायक ने लोगों से क्षेत्र के विकास में मार्ग दर्शन करने की अपील की. खेल कूद के बालक वर्ग में हंडी फोड़ में सिकंदर मोहंती को प्रथम व बेलवती होनहागा को द्वितीय, तीन पैर की दौड़ में मान सिंह लावाई को प्रथम व विष्णु पाडेया को द्वितीय तथा सामान्य ज्ञान में अमित महतो को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. बालिका वर्ग के बैलून फोड़ में मीनी हांसदा को प्रथम व सविता हेंब्रम को द्वितीय, सुई धागा दौड़ में ज्योति हांसदा को प्रथम व सोबारानी महतो को द्वितीय, म्यूजिकल चेयर में संगीता मंडल को प्रथम व पूजा आदित्य को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य रुप से डॉ अमलेंदु मंडल, शिव चरण महतो, अजय मंडल, सुजीत मंडल, अजीत मंडल, अजय बनर्जी, राजू हेंब्रम समेत अन्य उपस्थित थे.
