Seraikela News : सरायकेला-खरसावां पुलिस की 27 टीमों ने रातभर छापेमारी कर 13 अपराधियों को पकड़ा, 121 का सत्यापन किया

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को चला अभियान, जिले में 100 से अधिक स्थानों पर एक साथ दबिश दी गयी

By AVINASH JHA | March 21, 2025 12:18 AM

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बुधवार की देर रात पुलिस ने अभियान चलाया. जिलेभर में 27 टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों में छापेमारी की. इस दौरान 13 वांछित अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार किया. वहीं, 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया. इनमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस एक्ट, 08 हत्या, 09 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांड और 06 नक्सल कांडों के आरोपी रहे हैं.

एसडीपीओ के नेतृत्व में 185 पुलिस कर्मी रहे शामिल

इस संबंध में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जिला में अपराध नियंत्रण व अपराधियों पर निगरानी के लिए बुधवार देर रात अभियान चलाया गया. एसपी ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित 27 टीमों में 185 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था. इसमें सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक भी शामिल रहे.

गिरफ्तार अपराधी

आदित्यपुर थाना :

शाहिद आलम उर्फ सद्दाम, कन्हैया कुमार पंडित, जियारुल हक उर्फ गोलु, पेजैनुल अब्दीन उर्फ छोटू, सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पात्रो, सज्जाद अली उर्फ छोटू सोनु, अरमान अंसारी उर्फ लाडला

कपाली थाना :

जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी उर्फ फोगला, मो सम्स तबरेज अहमद उर्फ सब्बीर, सब्बीर अंसारी, अरबाज खान उर्फ कौसर.

आरआइटी थाना

: चरण बिरुवा

कांड्रा थाना :

देवा मंडल

–कोट–

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस समय-समय पर अभियान चला रही है. यह आगे भी चलते रहेगा.

– मुकेश कुमार लुणायत, एसपी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है