Seraikela Kharsawan News : सरायकेला जिले में दो साल में महिला उत्पीड़न के 27 केस दर्ज

िछले साल की तुलना में इस साल अधिक केस दर्ज किये गये

By AKASH | November 24, 2025 11:08 PM

सरायकेला.

सरायकेला में महिला हिंसा के खिलाफ थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा द्वारा निरंतर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में थाना प्रभारी द्वारा छात्र-छात्राओं को महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट एवं नशापान के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

2024 में 8 और 2025 में 19 मामले दर्ज

महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा ने बताया कि थाना क्षेत्र में दो साल में महिला उत्पीड़न से संबंधित 27 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें वर्ष 2024 में 8 एवं वर्ष 2025 में अभी तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें यौन शोषण के 9, छेड़खानी का 1, बलात्कार का 1 एवं घरेलू हिंसा के 16 मामले शामिल हैं.

थाना स्तर पर मामले को सुलझाने का रहता है प्रयास

कुमारी तोलतमा कुमारी तिलोतमा ने बताया कि महिला थाना में महिला उत्पीड़न से संबंधित गंभीर मामले आने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाती है. वहीं थाना स्तर से ही आपसी सामंजस्य से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 से अबतक घरेलू हिंसा से संबंधित कुल 387 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 269 आवेदन का निष्पादन काउंसलिंग के माध्यम से किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है