हो महासभा सीएम को दिखायेगी काला झंडा

सरायकेला. केंद्र सरकार के प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ में हो महासभा मुख्यमंत्री के खरसावां आगमन पर काला झंडा दिखायेंगी. ... हो महासभा के अध्यक्ष दामोदर हांसदा ने दूरभाष पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान के तहत आदिवासी के एक इंच भी जमीन नहीं लिये जाने कि बात कही थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:03 PM

सरायकेला. केंद्र सरकार के प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ में हो महासभा मुख्यमंत्री के खरसावां आगमन पर काला झंडा दिखायेंगी.

हो महासभा के अध्यक्ष दामोदर हांसदा ने दूरभाष पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी अभियान के तहत आदिवासी के एक इंच भी जमीन नहीं लिये जाने कि बात कही थी जबकि अब भू अधिग्रहण नीति पर छेड़ छाड़ कर आदिवासीयों की जमीन को हथियाने की साजिश रची जा रही है.

उन्होंने कहा कि भू अधिग्रहण नीति के किसी भी संशोधन का हो महासभा जोरदार ढंग से विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि महासभा काला झंडा के साथ ही संशोधित रूल को झारखंड में लागू नहीं करने की मांग करेगा.