पारविार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर पर कार्यशाला आयोजित

फोटो19एसकेएल5-कार्यशाला में उपस्थितप्रतिनिधि,सरायकेलास्थानीय सीएस कार्यालय में परिवार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से एनआरएचएम के अपर निदेशक मनोज नारायण लाल व उपनिदेशक अनुराधा कच्छप उपस्थित थे. कार्यशाला में परिवार नियोजन को लेकर पूर्व में चलाये जा रहे योजनाओं व नयी योजना की विस्तृत जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

फोटो19एसकेएल5-कार्यशाला में उपस्थितप्रतिनिधि,सरायकेलास्थानीय सीएस कार्यालय में परिवार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से एनआरएचएम के अपर निदेशक मनोज नारायण लाल व उपनिदेशक अनुराधा कच्छप उपस्थित थे. कार्यशाला में परिवार नियोजन को लेकर पूर्व में चलाये जा रहे योजनाओं व नयी योजना की विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में बताया गया कि परिवार नियोजन के साधन जितने भी है उससे अधिक से अधिक योग्य दंपति तक पहुंचाया जाय और परिवार नियोजन के साधनों को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये. कार्यशाला में बताया गया कि परिवार नियोजन के साधनों को गांव तक पहुंचाने में सहिया एक कड़ी का काम करेंगे इसलिए सहिया को भी कंडोम, गर्भ निरोधक गोली आदि उपलब्ध कराया जाय तभी परिवार नियोजन हो सकेगा. मौके पर सीएस डॉ कलानंद मिश्रा, एसीएमओ डॉ एस के झा, आरसीएच पदाधिकारी डॉ के के सहगल, रांची से आये डॉ कमलेश, डॉ गुंजन तनेजा , डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ए पी सिन्हा के अलावे कई चिकित्सक उपस्थित थे.