हार के डर से मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं मुंडा : दशरथ गागराई
झामुमो प्रत्याशी ने खरसावां व बड़ाबांबों क्षेत्र के गांवों में किया जन संपर्क30 केएसएन 2 : खरसावां के चांदनी चौक में लोगों को संबोधित करते दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां/बडाबांबो खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा ने रविवार को खरसावां व बड़ाबांबो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया. श्री गागराई ने […]
झामुमो प्रत्याशी ने खरसावां व बड़ाबांबों क्षेत्र के गांवों में किया जन संपर्क30 केएसएन 2 : खरसावां के चांदनी चौक में लोगों को संबोधित करते दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां/बडाबांबो खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई उर्फ कृष्णा ने रविवार को खरसावां व बड़ाबांबो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया. श्री गागराई ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा हार के डर से मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. मनगढ़ंत आरोप लगा कर पर्चे बांटवाये जा रहे हैं. उन्होंने आरोपों को प्रूफ करने की चुनौती दी. श्री गागराई ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में लोसोदिकी गांव की एक महिला ने उन पर जमीन से जुड़े हुए जो आरोप लगाये हैं, वह पूरी तरह से निराधार है. कोर्ट दोषी मानेगी तो स्वीकार करेंगे. अर्जुन मुंडा व भाजपा के लोग जो आरोप अभी लगा रहे हैं, उन मुद्दों को पहले क्यों नहीं उठाया. जनता सब कुछ समझ चुकी है. झामुमो कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है. रात के अंधेरे में वोटरों को हर तरह से प्रभावित किया जा रहा है. खरसावां की जनता इस बार भाजपा को सबक सिखायेगी. जनता ने अर्जुन मुंडा को चार बार मौका दिया, परंतु उन्होंने लोगों के सपनों को तोड़ने का काम किया. उन्होंने अर्जुन मुंडा की जाति पर सवाल खड़ा उठाते हुए आदिवासियों को ठगने का आरोप लगाया. श्री गागराई ने कहा कि जनता ने मौका दिया तो पांच साल में उतना कार्य करेंगे, जितना की अर्जुन मुंडा ने 20 साल में नहीं किया. इस दौरान श्री गागराई तीन दर्जन से अधिक गांवों में जा कर लोगों के साथ जन संपर्क किया.
