ललीत महतो ने दशरथ गागराई के लिये मांगा वोट

27 केएसएन 5 : पत्रकार वार्ता करते ललीत महतोसंवाददाताखरसावां/बडाबांबो . आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी ललीत महतो ने खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने भाजपा – आजसू गंठबंधन को मजबूरी में किया गया गंठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि यह गंठबंधन एक दूसरे को बचाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

27 केएसएन 5 : पत्रकार वार्ता करते ललीत महतोसंवाददाताखरसावां/बडाबांबो . आजसू के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी ललीत महतो ने खरसावां से झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने भाजपा – आजसू गंठबंधन को मजबूरी में किया गया गंठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि यह गंठबंधन एक दूसरे को बचाने के लिये किया गया है. सुदेश महतो व अर्जुन मुंडा की जोड़ी को जनता जवाब देगी. श्री महतो ने लोगों से 2011 के विस उप चुनाव की तरह इस बार के चुनाव में भी समान सामाजिक समीकरण बना कर झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई को चुनाव में जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने लड़ कर अलग राज्य लिया तो हेमंत उसे संवारने का कार्य कर रहे हैं.