Seraikela Kharsawan News : दुर्घटना के बाद मुआवजे को लेकर 20 घंटे रोड जाम रखा, ~1.20 लाख पर सहमति

राजनगर: रविवार को सड़क दुर्घटना में कुजू निवासी चाटे गोडसोरा की हो गयी थी मौत

By ATUL PATHAK | October 21, 2025 11:29 PM

राजनगर. राजनगर के लोदा पहाड़ के नीच हुई सड़क हादसे में कुजू निवासी चाटे उर्फ चोकरो गोडसोरा (30) की मौत हो गयी थी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक हाता-राजनगर मार्ग को करीब 20 घंटे तक जाम रखा. शव के साथ ग्रामीण और परिजन रातभर घटनास्थल पर डटे रहे. प्रशासनिक स्तर पर कई बार वार्ता की कोशिश की गयी, पर मुआवजा तय नहीं होने के कारण लोग रातभर सड़क पर रहे. इस दौरान हजारों वाहन जाम में फंसे रहे. इससे आमजन को भारी परेशानी हुई.

सोमवार दोपहर दो बजे मुआवजे पर बनी सहमति: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्य मार्ग पर मालवाहक वाहन तेज रफ्तार से आवागमन करते हैं. इसे नियंत्रित करने में प्रशासन विफल है. मृतक की पत्नी जोंगा गोडसोरा ने अपने दो छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व परवरिश के लिए सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की. जाम के दौरान मौके पर सरायकेला अनुमंडल अधिकारी, एसडीपीओ, बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी चंचल कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम व पुलिस डटी रही. कई दौर की वार्ता के बाद सोमवार दोपहर करीब 2 बजे परिजन मुआवजे पर सहमत हुए. तब जाकर शव को सड़क से हटाया गया. प्रशासन की ओर से तत्काल राहत के रूप में बीडीओ मलय कुमार ने मृतक की पत्नी जोंगा गोडसोरा को 20 हजार रुपये नकद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है