Seraikela Kharsawan News : ट्रायल में 12 जिले के 150 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सरायकेला में सोमवार को भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की ओर से झारखंड राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल ट्रायल संपन्न हुआ.

By AKASH | November 24, 2025 11:16 PM

सरायकेला.

सरायकेला में सोमवार को भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ की ओर से झारखंड राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल ट्रायल संपन्न हुआ. ट्रायल में कुल 12 जिलों से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें जामताड़ा, दुमका, सरायकेला, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, पलामू, रांची, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, गढ़वा तथा पश्चिमी सिंहभूम शामिल थे. ट्रायल की तकनीकी देखरेख हजारीबाग सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष अविनाश मार्शल ने की. जबकि गिरिडीह से दीपक ने सहायक के रूप में योगदान दिया. मौके पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. डॉ पीएन मोदी ने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में अनुशासन, लगन और आत्मविश्वास पैदा करता है. यहां मौजूद सभी खिलाड़ी झारखंड के भविष्य हैं. झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल संघ के सचिव बलराम तांती ने कहा कि उनका उद्देश्य प्रतिभाओं को सही अवसर और प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. रूपचंद सिंह ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं ग्रामीण और जमीनी स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के बीच खेल का विकास सुनिश्चित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है