टाटा में बनेगा देश का पहला खादी प्लाजा

खरसावां : खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि आमदा का यह खादी पार्क देश का पहला खादी पार्क है. इसे आदर्श पार्क के रुप में विकसित करते हुए इसके विस्तार पर कार्य किया जायेगा. इसके लिये राशि जल्द ही आवंटित की जायेगी. आमदा खादी पार्क की तर्ज पर दुमका व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 5:47 AM

खरसावां : खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि आमदा का यह खादी पार्क देश का पहला खादी पार्क है. इसे आदर्श पार्क के रुप में विकसित करते हुए इसके विस्तार पर कार्य किया जायेगा. इसके लिये राशि जल्द ही आवंटित की जायेगी. आमदा खादी पार्क की तर्ज पर दुमका व सिल्ली में भी एक-एक खादी पार्क का निर्माण किया जायेगा. इन दोनों पार्क के लिये 1.35-1.35 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी है. जल्द ही और एक करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी. संजय सेठ ने कहा कि देश का पहला खादी प्लाजा जमशेदपुर में बनेगा. अगले दो माह में इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.