सीमित संसाधनों में बेहतर करने का करें प्रयास : डीसी

सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई. मौके पर डीसी ने जिले के विकास को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों से कई सुझाव लिए और उस पर विचार किया. मीडिया प्रतिनिधियों ने शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, नगर पंचायत की साफ-सफाई आदि पर अपने विचार रखे.... साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 6:15 AM

सरायकेला : जिला समाहरणालय में गुरुवार को डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई. मौके पर डीसी ने जिले के विकास को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों से कई सुझाव लिए और उस पर विचार किया. मीडिया प्रतिनिधियों ने शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, नगर पंचायत की साफ-सफाई आदि पर अपने विचार रखे.

साथ ही इसमें सुधार को लेकर सुझाव दिये. मौके पर डीसी रंजन ने कहा कि जिला के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है. इसी कड़ी में सबसे पहला और महत्वपूर्ण भूमिका मीडिया प्रतिनिधियों की है. मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सुझावों को अन्य अधिकारियों संग साझा करते हुए अमल में लाने का प्रयास किया जायेगा. डीसी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के साथ-साथ कई चुनौतियां हैं, बावजूद हमें हमेशा बेहतर करने का प्रयास करते रहना है. मौके पर डीएसओ अनूप किशोर शरण, डीटीओ दिनेश रंजन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.