स्वयं सहायता समूह खुद एक बैंक की तरह : जीएम
राजनगर lबीआेआइ के शिविर में महिला समूहों के बीच बंटा 1.13 करोड़ का ऋण... राजनगर : प्रखंड क्षेत्र की सहयोगी महिला समूह बाघराइसाई प्रांगण में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऋण वितरण शिविर लगाया गया. मौके पर बैंक की राजनगर शाखा द्वारा एक करोड तीन लाख रुपये, चालियामा शाखा द्वारा चार लाख […]
राजनगर lबीआेआइ के शिविर में महिला समूहों के बीच बंटा 1.13 करोड़ का ऋण
राजनगर : प्रखंड क्षेत्र की सहयोगी महिला समूह बाघराइसाई प्रांगण में मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऋण वितरण शिविर लगाया गया. मौके पर बैंक की राजनगर शाखा द्वारा एक करोड तीन लाख रुपये, चालियामा शाखा द्वारा चार लाख एवं बायंग शाखा द्वारा छह लाख रुपये का ऋण महिला स्वयं सहायता समूह के बीच वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैंक के जीएम चंद्र शेखर सहाय ने कहा कि महिला स्वयंसहायता समूह खुद एक बैंक है.
आर्थिक रूप से मजबूत बनने के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय देने की जरूरत है. इसमें बैंक हर संभव सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने राजनगर की महिला समूहों की सराहना करते हुए कहा कि वे काफी बेहतर कार्य कर रही हैं. शिविर के विशिष्ट अतिथि जेडएम अलोक प्रकाश यादव, नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर, बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक भुगलू मुर्मू, सीअो कार्यालय प्रबंधक गौतम कुमार, राजनगर शाखा प्रबंधक अमित रंजन, कटिन शाखा प्रबंधक बसुदेव दास उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन एलडीएम आरके सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिप सदस्य चामी मुर्मू ने किया. आयोजन में सहयोगी महिला सचिव जवाहर लाल महतो, दुलारी मार्डी, फुलतुली महतो, नारायण मुर्मू, जगन्नाथ महतो, बासंती मुर्मू, देवला बास्के, मालती महतो, लक्ष्मी प्रिया महतो, शुरू बेसरा, प्रह्लाद राय आदि का योगदान रहा.
