सरायकेला में बनेंगे आठ मॉड्युलर टॉयलेट, स्थल चिह्नित

सरायकेला : शहरी क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर पंचायत ने पहल की है. अब शहरी क्षेत्र में लोग जहां-तहां लघुशंका नहीं कर सकेंगे. इसके लिए नगर पंचायत द्वारा आठ मॉडयुलर टॉयलेट बनवाये जायेंगे. पहले चरण में आठ मॉडयुलर टॉयलेटों का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 5:28 AM

सरायकेला : शहरी क्षेत्र को साफ व स्वच्छ रखने के लिए नगर पंचायत ने पहल की है. अब शहरी क्षेत्र में लोग जहां-तहां लघुशंका नहीं कर सकेंगे. इसके लिए नगर पंचायत द्वारा आठ मॉडयुलर टॉयलेट बनवाये जायेंगे. पहले चरण में आठ मॉडयुलर टॉयलेटों का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए जगह भी चिह्नित कर लिया गया है. सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर सरायकेला शहरी क्षेत्र में सात मॉडयुलर टॉयलेटों का निमार्ण किया जाएगा.

इसके लिए आठ स्थान चिह्नित किये गये हैं, जिसमें पुराना समाहरणालय, जिला परिषद के समीप, थाना चौक, गैरेज चौक, बिरसा चौक, अनुमंडल चौक, कालुराम चौक, संजय चौक शामिल हैं. यहां पर कम जगह में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाये जायेंगे. टॉयलेट में लघुशंका के लिए एक यूरिनल के साथ ही पानी की भी व्यवस्था होगी, ताकि लोग जहां-तहां पेशाब न करें और शहर को स्वच्छ रख सकें..

गैरेज चौक में टॉयलेट नहीं रहने से होती है परेशानी : गैरज चौक सरायकेला, चाईबासा व जमशेदपुर जाने के लिए वाहन खड़े रहते हैं. शौचालय नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी होती है. खास कर महिलाओं को तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
मॉड्युल टॉयलेट के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है, स्वीकृति मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
राजेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर, सरायकेला