40 बच्चों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए पुरी रवाना
डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना... सरायकेला : मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण के तहत जिले के 40 छात्र छात्राएं सोमवार को पुरी रवाना हुए. उपायुक्त छवि रंजन ने विशेष रूप से रथ के रूप में सजी बस में सवार बच्चों को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया. डीसी श्री रंजन ने कहा […]
डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सरायकेला : मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण के तहत जिले के 40 छात्र छात्राएं सोमवार को पुरी रवाना हुए. उपायुक्त छवि रंजन ने विशेष रूप से रथ के रूप में सजी बस में सवार बच्चों को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि राज्यों की भाषा, सभ्यता व संस्कृति से अवगत कराने के लिए छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है.बच्चे शैक्षणिक भ्रमण का लाभ लेते हुए अन्य राज्यों की भाषा संस्कृति से अवगत हो.
डीसी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के विकास में सहायक बने और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो.शैक्षणिक भ्रमण के तहत बच्चों का दल 27 नवंबर से एक दिसंबर तक पुरी-भुवनेश्वर समेत अन्य जगहों के धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों का परिभ्रमण करेगा. जानकारी हो कि मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण के तहत इससे पूर्व जिले का एक बैच शैक्षणिक भ्रमण कर चुका है.मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो,सांत्वना जेना व ए मार्था समेत कई अन्य उपस्थित थे.
