Seraikela Kharsawan News : चोरी व गुम हुए 109 मोबाइल बरामद, 22 लाख की संपत्ति वापस मालिकों को सौंपा

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों से चोरी और गुम हुए 109 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपये है.

By AKASH | September 19, 2025 12:02 AM

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों से चोरी और गुम हुए 109 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपये है. एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर चलाए गये इस अभियान में सीइआइआर पोर्टल की मदद से ये मोबाइल बरामद किए गए. गुरुवार को टाउनहॉल सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है