सरायकेला महिला थाना प्रभारी निलंबित, दो लाइन हाजिर

जिले के तीन थाना प्रभारी बदले... सरायकेला : एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सरायकेला महिला थाना प्रभारी सीमा सुनीता किस्कू को निलंबित कर दिया है. उन पर छेड़खानी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. उनके स्थान पर होनहागा को महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:11 AM

जिले के तीन थाना प्रभारी बदले

सरायकेला : एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सरायकेला महिला थाना प्रभारी सीमा सुनीता किस्कू को निलंबित कर दिया है. उन पर छेड़खानी के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. उनके स्थान पर होनहागा को महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है. वहीं एसपी श्री सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए राजनगर व आरआइटी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है. राजनगर थाना प्रभारी विजय प्रकाश पर एक व्यक्ति को थाने
में लाकर मारपीट करने व आरआइटी थाना प्रभारी पासवान पर एक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप है. एसपी द्वारा चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार को आरआइटी थाना व पुआनि तुलेश्वर कुशवाहा को चौका थाना प्रभारी बनाये गया है. अंचल पुलिस निरीक्षक वेदानंद झा को राजनगर थाने का प्रभार दिया गया.