दो साल में शहरी जमीनों की हुई रजिस्ट्री की होगी जांच
सरायकेला : शहरी क्षेत्र में विगत दो वर्षों में बिना होल्डिंग टैक्स के हुई जमीनों सभी रजिस्ट्री की जांच होगी. उपायुक्त छवि रंजन ने जिला समाहरणालय में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने सरायकेला और आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर […]
सरायकेला : शहरी क्षेत्र में विगत दो वर्षों में बिना होल्डिंग टैक्स के हुई जमीनों सभी रजिस्ट्री की जांच होगी. उपायुक्त छवि रंजन ने जिला समाहरणालय में राजस्व विभाग की बैठक में उक्त आशय के निर्देश दिये. बैठक में डीसी ने सरायकेला और आदित्यपुर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी दुकानों को ट्रेड लाइसेंस प्रदान करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सरायकेला व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए होर्डिंग्स तथा पार्किंग से शत प्रतिशत राजस्व की वसूली करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को जमीनों के दाखिल खारिज का एक भी मामला लंबित नहीं रखने का निर्देश देते हुए कहा कि जमीनों का नियम सम्मत एवं तय समय में दाखिल-खारिज पूरा करने को कहा. उन्होंने बैठक में डीसी और एसी बिल की समीक्षा करते हुए डीसी और एसी बिल से जुड़े लंबित कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने न्यायालय से संबंधि त सभी लंबित मामलों का भी तेजी से निष्पादन करने को कहा.
