हक के लिए सड़क पर 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मियों ने दिया धरना सीएस को ज्ञापन सौंपा

सरायकेला : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मियों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में कर्मचारी महासंघ के प्रणव शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर संबोधित करते हुए प्रणव शंकर ने कर्मचारियों की मांगों को अविलंब लागू कर समाधन करने की मांग करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 4:52 AM

सरायकेला : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर कर्मियों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में कर्मचारी महासंघ के प्रणव शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर संबोधित करते हुए प्रणव शंकर ने कर्मचारियों की मांगों को अविलंब लागू कर समाधन करने की मांग करते हुए ऐसा नहीं होने पर संघ की ओर से उग्र आंदोलन करने की घोषणा की.

धरना प्रदर्शन के पश्चात कर्मचारियों ने मुख्य सचिव के नाम डीसी को ग्यारह सूत्री मांग पत्र सौंप उनसे समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. मौके पर जगन्नाथ महतो, नवीन राम, कुशध्वज लोहरा, लुसू देवगम, अरविंद कुमार, दिवाकर रंजन कुमार, संजय कुमार, गंगाराम पटेल आदि काफी संख्या में राज्य कर्मी शामिल थे .