रामगढ़ शिव मंदिर में पूरी होती है भक्तों की मनोकामना

खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर है छोटा गांव रामगढ़. मान्यता है कि इस गांव के शिव मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन में भक्तों की तादाद बढ़ जाती है. सोमवार को श्रद्धालु दीप जला कर रुद्राभिषेक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2017 5:51 AM

खरसावां : खरसावां प्रखंड मुख्यालय से तीन किमी की दूरी पर है छोटा गांव रामगढ़. मान्यता है कि इस गांव के शिव मंदिर में मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है. मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है. सावन में भक्तों की तादाद बढ़ जाती है. सोमवार को श्रद्धालु दीप जला कर रुद्राभिषेक करते है. यहां स्वयं भू शिवलिंग है और वर्षों से पूजा अर्चना होती आ रही है. राजा-राजवाड़े के समय से ही मंदिर में पूजा अर्चना होती आ रही है. समय के साथ-साथ मंदिर का स्वरूप भी बदलता गया और आज यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर के बाहर नंदी महाराज के पाषाण की मूर्ति भक्तों में कौतूहल पैदा करती है. जो भी भक्त रामगढ़ शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं, वे पाषाण के नंदी महाराज की मूर्ति पर जलाभिषेक करना नहीं भूलते.

Next Article

Exit mobile version