3.59 करोड से बनेगा प्रखंड सह अंचल भवन

सरायकेला : जिले के अति पिछड़े प्रखंडों में से एक कुचाई में भव्य प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण होगा. 3.59 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित उक्त भवन के निर्माण के लिए विभाग ने पहल की है. उक्त भवन एक वर्ष में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 4:43 AM

सरायकेला : जिले के अति पिछड़े प्रखंडों में से एक कुचाई में भव्य प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण होगा. 3.59 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित उक्त भवन के निर्माण के लिए विभाग ने पहल की है. उक्त भवन एक वर्ष में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने भवन निमार्ण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

गौरतलब है कि कुचाई प्रखंड सह अंचल कार्यालय पुराने भवन में ही चल रहा है. भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो गया है, जो बरसात में चूने भी लगता है. इसी के मद्देनजर विभाग ने वहां नये भवन के निमार्ण की स्वीकृति दी है. ग्रामीण विकास विभाग का विशेष प्रमंडल इसका काम करायेगा. भवन बनाने के लिए भूमि-चयन का काम चल रहा है. कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिंह ने कहा कि भवन िनर्माण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा.