Seraikela Kharsawan News : छात्रवृत्ति परीक्षा में 1000 विद्यार्थी हुए शामिल

रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया.

By AKASH | November 24, 2025 11:18 PM

राजनगर.

राजनगर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय ईटापोखर व ओमी पब्लिक स्कूल( चांडिल) में रामन्या फाउंडेशन की ओर से 2024-25 के लिए रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तक के कुल 1000 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. संस्था के डायरेक्टर राम कुमार सिंह बताया कि रामन्या फाउंडेशन बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर 6 माह पर परीक्षा का आयोजन करती है. चयनित छात्रों को एक वर्ष तक फ्री ऑनलाइन क्लास, टैबलेट, प्रमाणपत्र तथा 600 रुपये से 1500 रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है. इसके अलावा, विकलांग एवं अनाथ बच्चों को विशेष श्रेणी के अंतर्गत निःशुल्क छात्रवृत्ति दी जाती है. परीक्षा संचालन में संस्था के डायरेक्टर राम कुमार सिंह, मैनेजर शंभू कुमार, राज्य समन्वयक काजू मांझी, प्रखंड समन्वयक आनंद महतो, सुशीला बानरा, सुरेश मिश्र, अमरनाथ पांडेय, आशुतोष महतो, निवारण कालिंदी सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है