Seraikela Kharsawan News : राजनगर में दीवार गिरने से 10 लोग घायल, सात गंभीर, एमजीएम रेफर
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड स्थित गोविंदपुर पंचायत के डांडु गांव में शुक्रवार की शाम संतोष लोहार के घर की दीवार गिरने से 10 लोग घायल हो गये.
राजनगर.
सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड स्थित गोविंदपुर पंचायत के डांडु गांव में शुक्रवार की शाम संतोष लोहार के घर की दीवार गिरने से 10 लोग घायल हो गये. इनमें सात की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, घटना के समय संतोष लोहार अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. उनके यहां मेहमान आये थे. सभी लोग घर के भीतर आराम कर रहे थे. अचानक दीवार भरभरा कर गिर पड़ी.108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया
घटना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद शांति लोहार, उनकी बेटी पूनम लोहार की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. हालांकि, बाद में घायल भानु लोहार, प्रतिमा लोहार, संध्या लोहार, प्रवीण लोहार, शिवम लोहार को भी एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.मायके आयी थी शांति लोहार, जीजा के घर आया था लक्ष्मण
जानकारी के अनुसार, खोकरो गांव की रहने वाली शांति लोहार अपने मायके डांडु गांव आयी थी. दोपहर का भोजन करने के बाद अपनी बेटी के साथ घर के भीतर आराम कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. दीवार उनके ऊपर गिर गयी. वहीं, ओडिशा के गुरुमाहीसिनी गांव निवासी लक्ष्मण बिधानी अपने जीजा संतोष लोहार के घर आये थे. वे घायल हो गए.
लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गयी थी दीवार
मालूम हो कि प्रखंड में शुक्रवार की सुबह से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही थी. बारिश के कारण लोग घरों में ही कैद थे. लगातार बारिश की वजह से घर की दीवार कमजोर हो गयी थी. इसके पहले भी कई घरों की दीवार गिर गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
