स्टेशन चौक पर देसी कट्टे के बट व रॉड से पिटाई में युवक घायल
साहिबगंज के स्टेशन चौक पर शनिवार रात जोहर इमाम नामक युवक को देसी कट्टा और लोहे की रॉड से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 72 घंटे बीत जाने के बाद भी उसकी आंखें नहीं खुली हैं और उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं है। उसे पहले साहिबगंज से भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। वर्तमान में उसका इलाज भागलपुर के एक न्यूरो सर्जन के निजी क्लिनिक में चल रहा है। परिवार के अनुसार मस्तिष्क में गंभीर क्षति है और आर्थिक तंगी के कारण इलाज मुश्किल हो रहा है। पत्नी ने सरकार से आर्थिक मदद और मुआवजा देने की मांग की है। घटना की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई थी।
72 घंटा बीत जाने के बाद भी घायल ने आंखें नहीं खोलीं प्रतिनिधि, साहिबगंज. शनिवार रात स्टेशन चौक पर एक युवक, मजहर टोला निवासी जोहर इमाम, को देसी कट्टा और लोहे की रॉड से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 72 घंटे बाद भी उसने आंखें नहीं खोली हैं. साहिबगंज सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 24 घंटे बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वर्तमान में उसका इलाज भागलपुर के एक न्यूरो सर्जन के निजी क्लिनिक में चल रहा है, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं है. परिजनों के अनुसार, नाक और सिर में रॉड से चोट लगने के कारण उसके मस्तिष्क में गंभीर क्षति हुई है, जिसके चलते वह न तो किसी को पहचान पा रहा है और न ही बात कर पा रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि जोहर इमाम की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. फिलहाल, दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से उसका इलाज किया जा रहा है. जोहर की पत्नी ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि वह अपने पति का इलाज करा सके. ज्ञात हो कि शनिवार की रात करीब 10:30 बजे स्टेशन चौक पर सामान खरीदते समय जोहर इमाम और दहला निवासी कुछ युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट हुई और जोहर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
