सार्वजनिक स्थलों पर अबतक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं
मजदूरों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है
By ABDHESH SINGH |
December 24, 2025 11:43 PM
तालझारी.
...
एक ओर जहां ठंड बढ़ने लगी है, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अबतक अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. बताया जाता है कि तालझारी प्रखंड अंतर्गत सकरीगली से बाकुड़ी तक का एरिया पड़ता है. जबकि कारगिल चौक तालझारी छोड़कर अबतक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे शाम व सुबह के समय राहगीरों व टेंपो-ऑटो चालकों व मजदूरों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. इन तीन-चार दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्द हवाएं चलने से कनकनी पड़नी लगी है. चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से ऑटो-टेंपू जैसे चालकों को परेशानी हो रही है. ठंड के बढ़ने से चालकों को चौक-चौराहों पर खड़ा रहना काफी मुश्किल हो गया है. लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बढ़ती ठंड के बाद भी क्षेत्र में ज़रूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण अबतक नहीं हो पाया है. इस कारण ज़रूरतमंदों को तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, तालझारी अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद ने बताया कि प्रखंड में करीब 300 कंबल आया हुआ है. जल्द वितरण किया जायेगा. वहीं अलाव के लिए भी आवंटन प्राप्त हुआ है. कारगिल चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. अन्य चौक-चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है