ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल के छात्रों का क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

सीनियर एवं जूनियर वर्ग में चार पुरस्कार पर किया कब्जा

साहिबगंज

शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल, साहिबगंज के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को केंद्रीय विद्यालय, साहिबगंज में आयोजित ऑपरेशन सिंदूर विषयक क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीनियर एवं जूनियर दोनों वर्गों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की. इस प्रतियोगिता में ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल ने कुल चार पुरस्कार जीतकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की तथा अन्य प्रतिभागी विद्यालयों के बीच अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी. सीनियर वर्ग (कक्षा IX से XI) में कक्षा XI के छात्र सागर कुमार रॉय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा XI के ही छात्र मो. हामिद रज़ा ने द्वितीय पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. जूनियर वर्ग (कक्षा VI से VIII) में कक्षा VI के छात्र पीयूष कुमार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं कक्षा VI के ही छात्र चंदन कुमार दास ने तृतीय पुरस्कार हासिल कर अपनी मेधा का परिचय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >