झामुमो स्थापना दिवस में पतना से दुमका पहुंचेंगे हजारों कार्यकर्ता

पंचायत के चौक-चौराहों पर तोरण द्वार बनाया जायेगा

पतना. दुमका गांधी मैदान में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के 47वें स्थापना दिवस में पतना से हजारों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. उक्त निर्णय शनिवार को झामुमो के नये कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष गुरु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया. जिसमें मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय गोस्वामी, जिला सचिव सुरेश टुडू, प्रखंड सचिव मोहम्मद शहबाज, उप-प्रमुख जितेंद्र यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष महेश साहा सहित अन्य शामिल हुये. बैठक में इस वर्ष पूरे धूमधाम से झामुमो स्थापना दिवस मानने को लेकर निर्णय लिया गया. केंद्रीय समिति सदस्य श्री गोस्वामी ने कहा कि स्थापना दिवस में प्रत्येक पंचायत से कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसे लेकर सभी पंचायत में बसों एवं वाहनों की व्यवस्था की गयी है. सभी पंचायत के चौक-चौराहों पर तोरण द्वार बनाया जायेगा. दुर्गापुर चौक पर सभी कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और दुमका कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होंगे. मौके पर अख्तर आलम, रहमान अंसारी, इस्लाम शेख, फागु मंडल, सुनील टुडू, बिरजू सोरेन, अब्दुल रहीम, नजरूल, समीर, समशेर, दिवाकर, समीर दास, फिरोज, शिवलाल हांसदा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ABDHESH SINGH

ABDHESH SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >