साहिबगंज.
गणतंत्र दिवस को देखते हुए मालदा रेल मंडल अंतर्गत साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. स्टेशन परिसर के साथ-साथ साहिबगंज होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, प्रवेश और निकास द्वार समेत स्टेशन के हर हिस्से में यात्रियों और उनके सामानों की गहन जांच की जा रही है. सुरक्षा के मद्देनज़र संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी कैलाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर मालदा रेल मंडल से प्राप्त निर्देश के आलोक में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवैध सामान के परिवहन की पुष्टि होने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं आरपीएफ निरीक्षक गुलाम सरवर ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिक उद्देश्य है. इसके लिए स्टेशन परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. साथ ही यात्रियों को सुरक्षित यात्रा एवं अपने सामानों की सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. स्टेशन पर लगातार निगरानी और जांच अभियान जारी है, ताकि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
