महिला से छिनतई, आरोपी किशोर से पूछताछ

भागलपुर से साहिबगंज जा रही धुलियान पैसेंजर ट्रेन में महिला रानी देवी पर छिनतई का प्रयास हुआ। रानी देवी, जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं, ने बिहार के मथुरापुर के शंकर मलिक के 16 वर्षीय पुत्र विनोद पर आरोप लगाया कि उसने उनके बैग से छिनतई करने की कोशिश की। आरोपी ने कहा कि भीड़ में उसका हाथ महिला के बैग में गलती से चला गया और वह चोर नहीं है। इससे नाराज महिला ने युवक को थप्पड़ मारकर आरपीएफ को सौंप दिया। मिर्जाचौकी आरपीएफ उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

By SUNIL THAKUR | September 9, 2025 6:24 PM

मंडरो. भागलपुर से साहिबगंज आ रही धुलियान पैसेंजर ट्रेन में एक महिला से छिनतई का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पीरपैंती के अवधेश रविदास की पत्नी रानी देवी, जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं, ने बिहार मथुरापुर के शंकर मलिक के 16 वर्षीय पुत्र विनोद पर छिनतई का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोपी विनोद ने कहा कि भीड़ में उसका हाथ महिला के बैग में चला गया और वह चोर नहीं है. इस पर महिला क्रोधित होकर युवक को दो-चार थप्पड़ मारकर आरपीएफ के हवाले कर दिया. इसी बीच मिर्जाचौकी आरपीएफ उक्त व्यक्ति से पूछताछ कर रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है