अग्निशमन यंत्र के उपयोग को लेकर किया गया जागरूक

बताया कि अग्निशमन यंत्र क्या है

By ABDHESH SINGH | April 20, 2025 8:10 PM

बरहरवा. प्रखंड के टाटा शोरूम और अशोक लीलैंड शोरूम में रविवार को अग्निशामक यंत्र को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अग्निशमन विभाग की ओर से बीते 14 अप्रैल से अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है.अभियान 20 अप्रैल चलाया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग राजमहल के प्रभारी सुमंत कुमार सिंह और लोडिंग फायर मेन मो सजलीम ने टाटा मोटर्स शो रूम और अशोक लिलंड शो के मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्र के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि अग्निशामक यंत्र एक हस्तचालित अग्नि सुरक्षा उपकरण है. जिसका उपयोग छोटी आग को बुझाने या नियंत्रण में करने के लिए किया जाता है. उन्हें बताया कि अग्निशमन यंत्र क्या है. आग लगने पर इस यंत्र का उपयोग किस तरह किया जाता है. अग्निशामक यंत्र में कार्बन डाइ-ऑक्साइड गैस, फॉम , सूखा पाउडर जैसे कई तरह के रसायन और गैस का इस्तेमाल किया जाता है. इस क्रम में अग्निशमन के प्रतिनिधियों ने लोगों को अग्निशामक यंत्र चलाने की विधि और आग लगने पर अग्निशामक यंत्र का प्रयोग कर भी दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है