लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी देकर अपना फर्ज करें पूरा

साहिबगंज के ओझा टोली घाट में डीडीसी के नेतृत्व में चला मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 9:20 PM

साहिबगंज. मैं भी इलेक्शन एंबेसडर हैसटैग कैंपेन में भाग लेने के लिए यात्रियों के साथ-साथ बीएलओ व एसएचजी की दीदी के अलावे उपस्थित ग्रामीणों से अपील की गयी. जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सतीश चंद्र ने कहा कि इस बार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से हर वर्ग के मतदाताओं को टारगेट कर गतिविधि आयोजित की जा रही है. इससे जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. साथ ही साथ स्टीमर मे उपस्थित सभी यात्रियों से अपील की गयी कि चुनाव आयोग के द्वारा आगामी 7 मई को समय 6:00 बजे अपराह्न से लेकर 8:00 बजे अपराह्न तक एक हैसटैग कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलेवासी मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश जैसे फोटोग्राफ या वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से हैसटैग लगाकर पोस्ट करेंगे. पूरे जिले में जन जागरूकता का एक माहौल तैयार हो सकेगा. साथ ही साथ सोंस सभा के माध्यम से 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों में टीम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. इसी क्रम में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया की जिले के 78 गांवों में विशेष से सोंस सभा का आयोजन कर डॉल्फिन यानी सोंस की सुरक्षा के साथ- साथ मतदाताओं को भी जागरूक किया जायेगा. एक जून 2024 को लोग अपने-अपने घरों से निकल कर वोट देने मतदान केंद्र जरूर आये. अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बनना हम सभी का कर्तव्य है. ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के दिन लोग मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु मतदान केंद्र में जरूर पहुंचे. चर्चा में अपनी बात रखते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं के बीच यह संदेश दिया कि हर हाल में आगामी 1 जून 2024 को अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान प्रक्रिया में जरूर भाग लें. सभी को वोट करना है. कार्यक्रम को डीएफओ मनीष तिवारी संबोधित करते हुए कहा कि गंगा किनारे के प्रत्येक गांव एवं पंचायत में सोंस सभा किया जाएगा. जिसकी तिथि शीघ्र ही घोषित होगी.कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, जिला खेल पदाधिकारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी हर्ष कुमार अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं अन्य अतिथियोें में झारखंड राजभाषा साहित्य अकादमी के सचिव डाॅ सच्चिदानंद, मॉडल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ रंजीत कुमार सिंह, स्वीप कोषांग के आशीष कुमार नगर पालिका के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.नगर पालिका क्षेत्र के शिक्षकों सीआरपी बीआरपी सहित विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं में भाग लिया. आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं गंगा प्रहरी के सदस्यों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया. चुनावी चर्चा के दौरान जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, राजमहल मॉडल महाविद्यालय राजमहल के रंजीत सिंह नगर प्रसाशक सोमा खंडेत, प्रखंड विकास पदाधिकारी साहेबगंज, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी साहेबगंज एवं अन्य ने भाग लिया. सभी यात्रियों ने लिया मतदान संकल्प फेरी सेवा में संचालित स्टीमर में उप विकास आयुक्त ने सवार सभी यात्रियों को मतदान प्रतिज्ञा संकल्प दिलवाया सभी यात्रियों ने यह संकल्प लिया कि आगामी 1 जून 2024 को होने वाले मतदान के दिन वह मतदान केंद्र में जाकर वोट जरुर डालेंगे.मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, मनीष तिवारी, अनुमंडल पदाधिकारी अंकारनाथ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार राजमहल मॉडल महविद्यालय राजमहल के रंजीत सिंह जिला समन्वयक एसबीएमआशीष यादव के साथ-साथ स्विप सेल के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version