छात्राओं का डाटा इ-विद्या वाहिनी पर करें अपलोड : बीपीओ
डहर ऐप के माध्यम से शिशु पंजी अपडेशन का कार्य प्रयास कार्यक्रम का मासिक रिपोर्ट आदि बीआरसी को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया.
प्रतिनिधि, मंडरोप्रखंड संसाधन केंद्र मंडरो मिर्ज़ाचौकी में सभी सीआरपी, बीआरपी, रिसोर्स शिक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं एम डी एम ऑपरेटर के साथ मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद की अध्यक्षता में आहूत की गई . जहां बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए विद्यालय वार पोशाक कल्याण पोर्टल पर छात्रवृत्ति, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ग 8 से 12 तक की शेष छात्राओं का डाटा ई विद्या वाहिनी के पोर्टल पर अपलोड करने, डहर ऐप के माध्यम से शिशु पंजी अपडेशन का कार्य प्रयास कार्यक्रम का मासिक रिपोर्ट आदि बीआरसी को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीआरपी क्लेमेंट सोरेन, अभिषेक कुमार, सीआरपी मो सनाउल्लाह,अमरेंद्र कुमार, मो हैदर अली, मो इजहार आलम, नवीन कुमार झा,पंकज पोद्दार, डाटा एंट्री ऑपरेटर भानु प्रकाश, रिसोर्स शिक्षक सुमन कुमार, एम डी एम ऑपरेटर शिव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
