हृदय गति रुकने से उधवा के मजदूर की महाराष्ट्र में मौत

भगत टोला निवासी सईदुल शेख (30 वर्ष) एक सप्ताह पहले ही मुंबई गया था. वह मुंबई के मूलोंन शहर में ठेला लगाकर फल बेचता था.

By ABDHESH SINGH | September 23, 2025 9:07 PM

उधवा. साहिबगंज जिला के राधानगर के एक मजदूर की महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिम प्राणपुर पंचायत अंतर्गत भगत टोला निवासी सईदुल शेख (30 वर्ष) एक सप्ताह पहले ही मुंबई गया था. वह मुंबई के मूलोंन शहर में ठेला लगाकर फल बेचता था. रोज की तरह मंगलवार सुबह ठेला लगाकर फल बेचकर शाम 4 बजे वापस अपने डेरा लौटने के दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया. आनन-फानन में उनके सहयोगी व स्थानीय लोग अस्पताल ले जा रहे थे, इसी क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक अपने पीछे एक बेटी एक बेटा छोड़ गया. खबर लिखे जाने तक शव पैतृक गांव लाने की तैयारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है