आदिवासी संगठन ने डीसी को सौंपा मांग-पत्र

आदिवासी अधिकार मंच ने कुर्मी जाति को आरक्षण देने की मांग का विरोध करते हुए रैली निकाली थी.

By SUNIL THAKUR | November 27, 2025 9:02 PM

साहिबगंज. आदिवासी अधिकार मंच के बैनर तले गुरुवार को निकाली गयी महारैली के बाद संगठन के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त हेमंत सती को मांग-पत्र सौंपा. आदिवासी अधिकार मंच ने कुर्मी जाति को आरक्षण देने की मांग का विरोध करते हुए रैली निकाली थी. मांग-पत्र सौंपने के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे. मौके पर छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू, पूर्व छात्र नायक मनोहर टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है