साहिबगंज और राजमहल में जल्द खुले ट्राॅमा सेंटर: विधायक

राजमहल के विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शीतकालीन सत्र में साहिबगंज सदर अस्पताल और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि विभाग ने राज्य के 49 स्थानों पर ट्रामा सेंटर संचालित करने की सिफारिश की है, जिनमें राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल और कोटालपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं, लेकिन अभी तक ये केंद्र शुरू नहीं हो पाए हैं। विधायक ने सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए ट्रामा सेंटर की आवश्यकता पर बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पर्याप्त संसाधनों के साथ जल्द ट्रामा सेंटर संचालन शुरू करने का आश्वासन दिया और क्षेत्र का दौरा कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का वादा किया।

By SUNIL THAKUR | December 9, 2025 5:18 PM

सदन में राजमहल विधायक प्रतिनिधि, राजमहल. स्थानीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शीतकालीन सत्र में साहिबगंज सदर अस्पताल और राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने बताया कि विभाग ने राज्य के 49 स्थानों पर ट्राॅमा सेंटर संचालित करने की अनुशंसा की है, जिसमें राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल और कोटालपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. वर्ष 2021 में इन स्थलों का मैपिंग किया गया था, लेकिन अब तक ट्रामा सेंटर शुरू नहीं हो पाया है. विधायक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लगातार मौतें हो रही हैं और ट्रामा सेंटर जीवन रक्षक साबित होगा. उन्होंने मांग की कि साहिबगंज सदर और राजमहल अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोला जाए. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आश्वस्त किया कि पर्याप्त संसाधनों के साथ जल्द ही ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू होगा और वे स्वयं क्षेत्र का दौरा कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की दिशा में कदम उठायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है