जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रैक बाधित, कई ट्रेनों का रूट बदला
-लहाबान-सिमुलतला के बीच ट्रैक प्रभावित, झारखंड, बिहार, बंगाल के यात्रियों को परेशानी
साहिबगंज
बदले गए रूट पर चलने वाली ट्रेनों की विस्तृत जानकारी
डायवर्ट की गई लंबी दूरी की ट्रेनें
जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस (11428)(यात्रा प्रारंभ: 28 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन जसीडीह से चलकर देवघर, बांका, भागलपुर एवं किऊल के रास्ते संचालित होगी। इस दौरान भागलपुर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.आरा-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस (13128)
(यात्रा प्रारंभ: 28 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन किऊल, भागलपुर, गुमानी, रामपुरहाट एवं बर्द्धमान के रास्ते कोलकाता पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव भागलपुर, साहिबगंज एवं रामपुरहाट स्टेशन पर रहेगा.थावे-टाटानगर एक्सप्रेस (18182)
(यात्रा प्रारंभ: 27 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन प्रधानखंता, सीतारामपुर एवं आसनसोल के रास्ते संचालित की जाएगी.टाटानगर–बक्सर एक्सप्रेस (18183)
(यात्रा प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन प्रधानखंता, धनबाद, गया एवं पटना के रास्ते बक्सर पहुंचेगी. इस दौरान गया स्टेशन पर ठहराव रहेगा.कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस (15233)
(यात्रा प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन बर्द्धमान, खाना, रामपुरहाट, गुमानी, भागलपुर एवं मुंगेर के रास्ते दरभंगा जाएगी. इस दौरान रामपुरहाट, साहिबगंज एवं भागलपुर स्टेशन पर ठहराव रहेगा.मेमू ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन
देवघर-पटना मेमू (63209)
(यात्रा प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन रद्द नहीं की गयी है, बल्कि जसीडीह के स्थान पर झाझा स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी.पटना-देवघर मेमू (63210)
(यात्रा प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025)
यह ट्रेन देवघर के स्थान पर झाझा स्टेशन पर ही समाप्त होगी.जसीडीह-किऊल मेमू (63573)
(यात्रा प्रारंभ: 29 दिसंबर 2025)
इस ट्रेन के परिचालन में भी मार्ग संबंधी अस्थायी परिवर्तन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
