नाबालिग से गैंगरेप में तीन युवक गिरफ्तार, फोन व बाइक जब्त
शिकायत पर तीनपहाड़ थाने में कांड संख्या 119/25 दर्ज कर किया गया था.
तीनपहाड़. थाना पुलिस ने नाबालिग आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने मंगलवार को तीनपहाड़ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र निवसी पीड़िता की बहन ने तीनपहाड़ थाना में शिकायत दर्ज करायी थी कि नौ अगस्त को उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बहन रात के करीब आठ बजे शौच के लिए गयी थी, तभी बरहेट थाना निवासी चरण मुर्मू और तीनपहाड़ थाना निवासी सरकार सोरेन ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. शिकायत पर तीनपहाड़ थाने में कांड संख्या 119/25 दर्ज कर किया गया था. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गयी. छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल फोन और एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है. छापेमारी दल में तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, एसआइ शाहिद अहमद खान, एसएआई बाबू शरण मुर्मू प्रदीप कुमार सहित बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
