सड़क दुर्घटना में बच्ची समेत तीन घायल
प्रतिनिधि, राजमहल। मटियाल के बंगाली पाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। वालुग्राम के रमजानी शेख (45), सलीम शेख की तीन वर्षीय पुत्री नूर हवा खातून और राजमहल के अनवर हुसैन (45) टेंपो से फुलवरिया से राजमहल आ रहे थे। अचानक सड़क पर बकरी आ गई, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ा और टेंपो पलट गया। सभी यात्री घायल हो गए। उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर स्थिति में अनवर हुसैन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जांच थाना पुलिस कर रही है।
प्रतिनिधि, राजमहल. थाना क्षेत्र के मटियाल स्थित बंगाली पाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार वालुग्राम निवासी रमजानी शेख (45 वर्ष), सलीम शेख की तीन वर्षीय पुत्री नूर हवा खातून और राजमहल शहर के पुन्नी टोला निवासी अनवर हुसैन (45 वर्ष) टेंपो से फुलवरिया की ओर से राजमहल आ रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक बकरी आ जाने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और टेंपो पलट गया. हादसे में सभी सवार घायल हो गए. परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति को देखते हुए अनवर हुसैन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मामले की जांच थाना पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
