हार्डवेयर दुकान से हजारों की संपत्ति की चोरी
कासिम बाजार के निवासी हर्षवर्धन साहा के पिता योगेश साहा की दुकान पर चोरी की घटना हुई है.
अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, राजमहल थाना क्षेत्र के मलखा बाबा के सामने स्थित छह नंबर वार्ड दुकान में चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. कासिम बाजार के निवासी हर्षवर्धन साहा के पिता योगेश साहा की दुकान पर चोरी की घटना हुई है. हर्षवर्धन साहा ने बताया है कि रोज की तरह उनके पिताजी शाम के 8:00 बजे दुकान को बंद करके अपने घर कासिम बाजार चले गए. जब सुबह आकर दुकान को खोलकर देखा तो पीछे से दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और हार्डवेयर के कुछ कीमती सामानों की चोरी हो चुकी थी. साथ ही कैश काउंटर में रखे हुए कुछ चांदी के सिक्के और नकद रुपए की चोरी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान से लगभग हजारों रुपये की संपत्ति की री हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गयी. घटना को लेकर छानबीन करने पर पता चला कि ताले को रेती से काटा गया है. इसके बाद अज्ञात चोर दुकान के अंदर घुसे हैं. चोरों की तलाशी को लेकर पुलिस प्रशासन जगह-जगह लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. कुछ सीसीटीवी कैमरे में सामने आए हुए चेहरे को लेकर पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटी है. चोरी की घटना को लेकर पीड़िता द्वारा थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
