अंजुमन नगर स्थित बंद घर से 10 लाख की चोरी

ताला लगा कर शादी में गये थे गृहस्वामी,

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:41 PM

साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजुमन नगर स्थित द में घर से 10 लाख की संपत्ति चोरी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित मकान मलिक मो मोकिम ने जिरवाबाड़ी थाने में शिकायत की है. दर्शाया है कि शुक्रवार दोपहर परिवार के साथ साला के बेटी की शादी में बांझी गये थे. शनिवार दोपहर अंजुमन नगर आये तो देखा कि घर के अंदर कमरे का ताला टूटा है, लोहे की रॉड से अलगा कर तोड़ा गया है. बताया कि अलमीरा में रखें पांच लाख रुपये नकद , तीन भरी सोने का हार, आधा भरी सोने का लाॅकेट, दो भरी के दो जोड़ी सोने का झुमका, दो भरी के सोने का दो कंगन, एक हीरा का बेसर की चोरी हो गयी. इसके अलावा कुछ कपड़े अन्य सामान भी कर अपने साथ ले गये. उन्होंने सामान की अनुमानित कीमत तकरीबन 10 लाख से ऊपर बतायी है. उन्होंने थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर, सूचना पाकर जिरवाबाड़ी थाना से एसआइ रामस्वरूप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये.थाना प्रभारी अनिश पांडे ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version