दिसोम गुरु के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने की विशेष पूजा

उनके स्वास्थ्य की चिंता पूरे राज्य को है

By ABDHESH SINGH | June 29, 2025 8:30 PM

पतना. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना को लेकर मां बिंदुवासिनी मंदिर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की. बरहरवा नगर कमेटी एवं पतना प्रखंड की बड़ा दिग्घी पंचायत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से मां बिंदुवासिनी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया. झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन ने कहा गुरुजी शिबू सोरेन झारखंड की आत्मा हैं, उनके स्वास्थ्य की चिंता पूरे राज्य को है. पतना प्रखंड उपाध्यक्ष सह पंसस जितेंद्र यादव ने कहा की हम सभी पतनावासी गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. मौके पर बड़ा दिग्घी पंचायत अध्यक्ष दिनेश कर्मकार, नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, दिनेश सेन, सुशील सेन, कृष्ण पटवारी, महेश प्रसाद, मोहन गुप्ता सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है