श्रीमद्भागवत कथा को लेकर कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया

By ABDHESH SINGH | March 30, 2025 8:54 PM

उधवा. प्रखंड के पश्चिमी उधवा पंचायत अंतर्गत हरेराम टोला में चैत्र नवरात्र के अवसर पर युवा कमेटी की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार को गाजे-बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. कार्यकम में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव एवं भाजपा नेता पंकज घोष ने संयुक्त रूप से फीता काटकर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया. कमेटी ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले से प्रमोद गोस्वामी महाराज द्वारा सोमवार की संध्या से कथावाचन किया जाएगा. इस दौरान हरेराम टोला से गाजे-बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गयी. सोमवारी हाटपाड़ा होते हुए भूदेव मंडल टोला स्थित गंगा नदी घाट पर कुंवारी कन्याओं ने बारी-बारी से कलश में जल भरकर कचहरी घाट, पाकीजा मोड़, मिर्जानगर, खाड़ी टोला सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया. इस दौरान बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है. मौके पर चंदन साहा, कुंदन राज उर्फ लालू, हृदय सरकार, राहुल कुमार मंडल, संदीप घोष, संजय मंडल, प्रभास घोष, पप्पू रजक, आसू घोष, विक्रम सरकार, सुजन मंडल, मानू घोष, छोटन घोष, सूरज यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है