सड़क निर्माण में कृषि भूमि चली जायेगी तो भुखमरी की स्थिति आ जायेगी

सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण को लेकर रैयतों ने जताया विरोध, नोटिस लेने से किया इंकार, कहा

By ABDHESH SINGH | December 24, 2025 11:39 PM

बरहरवा

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीकुंड से शिवापहाड़ तक पथ निर्माण विभाग के द्वारा 6.675 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का रैयतों की ओर से विरोध किये जाने की सूचना पर बुधवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, अंचलाधिकारी अनोज कुमार एवं उप-प्रमुख अब्दुल कादिर स्थल पहुंचे. इस दौरान रैयतों ने बताया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय से जो नोटिस उन्हें जारी की गयी है, उसमें स्पष्ट उल्लेखित है कि शिवापहाड़ से श्रीकुंड तक सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. कहीं भी नयी सड़क के निर्माण का जिक्र नहीं किया गया है. लेकिन जिन रैयतों को भूमि अधिग्रहण का नोटिस जारी किया गया है, वह धानी अव्वल जमीन है, जो पूर्व से निर्मित सड़क से बहुत दूर है. रैयतों ने यह भी बताया कि हम छोटे किसानों के जीविकोपार्जन का साधन खेती ही है. सड़क निर्माण में अगर खेत चला जायेगा, तो हमलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ जायेगी. इसीलिए हमलोग सड़क निर्माण कार्य के लिये जमीन नहीं दे सकते हैं. पूर्व से ही सड़क श्रीकुंड भाया अगलोई होते हुये शिवापहाड़ तक बनी हुई है, विभाग उस पर काम कर सकता है. इधर, सीओ ने बताया कि राजमहल एसडीओ के निर्देश स्थल का निरीक्षण तथा रैयतों से बात की गयी है. यह सड़क श्रीकुंड, मधुवापाड़ा, आगलोई, हस्तीपाड़ा, जूहीबोना होते हुये शिवापहाड़ तक बननी थी. लेकिन जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा भेजे गये नोटिस को रैयतों ने लेने से इंकार कर दिया है. रैयतों ने जमीन देने से साफ इंकार किया है. मामले से राजमहल एसडीओ को अवगत करा दिया गया है. मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मो मोफाक्केर हुसैन, नसीम अख्तर, काबिल अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है