किराना दुकानों में छापेमारी, दो जगहों से 16 सिलिंडर व पासबुक बरामद
कालाबाजारी की सूचना पर लोहंडा रोड स्थित दुकान पहुंची टीम
साहिबगंज
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के लोहंडा रोड स्थित एक किराना दुकान पर घरेलू गैस की कालाबाजारी की सूचना मिलने पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु मिश्रा व मार्केटिंग ऑफिसर ने संयुक्त रूप से छापामारी की. रघुवीर साह और सुधीर साह की दुकान से इंडेन कंपनी के 16 खाली सिलिंडर बरामद हुए. जांच के दौरान गैस सप्लाई करने वाला वेंडर भी मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके पास गैस सप्लाई के लिए जरूरी वजन मशीन और अन्य कागजात नहीं थे. डीएसओ ने बताया कि जिले में घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी किसी भी हालत में होने नहीं दी जाएगी और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. रघुवीर साह की दुकान से दो और सुधीर साह की दुकान व मकान से 14 सिलेंडर बरामद हुए, लेकिन दुकानदार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और न ही गैस से संबंधित कोई कागजात दिखा पाए. डीएसओ ने मां समुद्र गैस एजेंसी और जीपी एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधकों को बुलाकर कालाबाजारी की जानकारी दी और इस पर लगाम लगाने को कहा. अधिकारियों ने गैस एजेंसियों के प्रबंधकों को उपभोक्ताओं की शिकायतें भी बतायीं कि वेंडर गैस पहुंचाने के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूलते हैं और न देने पर परेशान करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर वेंडर पर कार्रवाई होगी. मौके पर मार्केटिंग ऑफिसर शशि राय व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
