छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प

विश्व पृथ्वी दिवस. मॉडल कॉलेज राजमहल में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By ABDHESH SINGH | April 21, 2025 8:17 PM

तीनपहाड़. 55वें विश्व पृथ्वी दिवस पर मॉडल कॉलेज राजमहल में सोमवार को मनाया गया. पेड़-पौधे में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में लगे पेड़-पौधे में पानी से सींचा गया. पेड़ लगाना तो बहुत जरूरी है. धरती की रक्षा के लिए व भू-जल के लिए घास और झाड़ियों का भी महत्व है. प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी के संदेशों को समझना होगा. नहीं तो कहीं देर न हो जाये. पृथ्वी दिवस आठ अरब लोगों का त्योहार है. धरती खुद अपने संदेश प्रकृति की खूबसूरती के माध्यम से करती है, तो समय-समय पर शोषण दोहन का घाव भेजकर हमें संदेशा देने की कोशिश कर रही है. तुमने मुझे हर तरह से रौंदा अब मेरे पास वक्त कम है. अपनी नींद को छोड़िए जाग जाइए नहीं तो ब्लू प्लेनेट कहीं विदा न हो जाये. पृथ्वी के आपसी मेलजोल से ही हमारा जीना संभव है. आजकल हम सब मदर्स डे मनाते हैं अपनी मां से प्यार जताते हैं. मुख्य रूप से डॉ विवेक कुमार महतो, डॉ रमजान अली, कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार, बबलू हेंब्रम, करमू महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है