डॉक्टर से उलझा रोगी, ओपीडी में नहीं इमरजेंसी में इलाज कराने पर अड़ा
रोगी मानने को तैयार ही नहीं
साहिबगंज. बीमारी से परेशान रोगी जल्दी इलाज करवाने के लिए इमरजेंसी पहुंच गया. ड्यूटी पर डॉक्टर केशव कृष्णा मौजूद थे, लेकिन बाद में डॉक्टर मुकेश कुमार भी आ गये. जैसे ही उन्होंने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में देखा, तो उन्हें बताया कि आप ओपीडी में जाकर अपना इलाज करा लें. यहां पर आपको परेशानी हो सकती है. इतना सुनने के बाद रोगी अचानक गुस्से में आग बबूला हो गया. डॉक्टर मुकेश कुमार पर ही जोर से चिल्ला बैठा. कहने लगा आप लोग कभी इधर भेजते हैं, तो कभी उधर भेजते हैं. मुझे ज्यादा तकलीफ है. मैं ओपीडी में नहीं इलाज कराऊंगा. मुझे यहीं पर इलाज किया जाये. लेकिन डॉ मुकेश समझाया कि आप अपना इलाज ओपीडी में जाकर करायें. वहां आपको सारी सुविधाएं दी जाएगी. डॉक्टर के अनुसारआपको भर्ती लिखे जाने पर निश्चित रूप से आपको भर्ती भी किया जाएगा. लेकिन वह रोगी मानने को तैयार ही नहीं था. उसने कुछ ही पल में अपने थैला से सारी दवाईयां निकाल कर जमीन पर बैठ गया. डॉक्टर से कहने लगा कि क्या आपको देखकर लगता है कि इतनी दवाई लेकर घूमने के बावजूद में इमरजेंसी में इलाज नहीं करा सकता. बाद में रोगी को समझा कर इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
