पिता की हत्या का बदला लेने में मिथुन की हुई हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

10 अगस्त की रात श्यामपुर गांव में हुई थी हत्या

By ABDHESH SINGH | August 16, 2025 9:19 PM

बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर गांव में बीते 10 अगस्त की रात मिथुन रविदास की धारदार हथियार से हुई हत्या मामले में बरहरवा थाना पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया है. एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को बरहरवा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मिथुन रविदास की हत्या मामले में उनकी पत्नी सुमिति देवी की लिखित शिकायत पर बरहरवा थाना पुलिस ने कांड संख्या 216/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान शुरू किया. जांच के क्रम में पुलिस ने शिवा रविदास पिता सकलू रविदास, अरुण रविदास पिता राजू रविदास एवं विय रविदास पिता छेदी रविदास को श्यामपुर गांव से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पूछताछ में अभिुयक्तों ने घटना कबूली तथा घटना में प्रयुक्त औजार को उनलोगों की निशानदेही पर बरामद किया गया. शिवा रविदास ने पूरी घटना का कारण बताया कि वर्ष 2014 में उनके पिता सकलू रविदास की हत्या मिथुन रविदास के द्वारा निर्मम तरीके से पत्थर से मारकर कर दी गयी थी. उसी का बदला लेने के लिए कई दिनों से मौके की तलाश में था. इसी बीच उसे मालूम चला कि मिथुन हाल-फिलहाल ही अपने गांव मजदूरी करके लौटा है और घर में अकेला है. शिवा ने पूछताछ में बताया कि वह कई दिनों से उसकी हत्या की योजना बना रहा था और वह अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 3 धारदार हथियार बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार करने के बाद राजमहल जेल भेज दिया गया है. उक्त कांड के उद्भेदन में बरहरवा थाना के पुअनि सुदामा सिंह, सअनि राजनाथ साव, रंजय कुमार यादव, अविनाश कुमार सिंह, आरक्षी राजेश कुमार महतो, काली उरांव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है