दो आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद

महादेवगंज पहाड़ पर एफसीआइ गोदाम में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By ABDHESH SINGH | August 22, 2025 10:11 PM

साहिबगंज

महादेवगंज पहाड़ स्थित एफसीआइ गोदाम में हुई राजीव यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामूली विवाद के बाद आशीष यादव और नीतीश यादव ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर राजीव यादव पर जानलेवा हमला किया था. घायल अवस्था में राजीव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर आशीष यादव (शोभनपुर भट्ठा) और नीतीश यादव (कबूतरखोपी चानन) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर चाकू बरामद हुआ. दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य सहयोगियों के नाम बताये हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसआइटी टीम में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, एसआइ रोहित कुमार, मोहम्मद शाहरुख, एएसआइ मनोज शर्मा, सरफुद्दीन खान और सशस्त्र बल शामिल थे.

200 के विवाद में गयी थी राजीव की जान

हत्या का कारण चौंकाने वाला है. एक सामान टूट जाने पर 200 रुपये के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दिया था, लेकिन आशीष और नीतीश ने राजीव को सबक सिखाने का मन बना लिया. राजीव यादव जब एफसीआइ गोदाम में ट्रक से अनाज उतरवा रहा था, तभी दोनों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उसके साथी करण यादव पर भी पिस्टल तानकर धमकाया गया. 200 रुपये के कारण हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है