सहायक अध्यापकों ने समझौते लागू नहीं होने पर सरकार से जतायी नाराजगी
यदि समझौते शीघ्र लागू नहीं हुए तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा
By ABDHESH SINGH |
December 29, 2025 9:32 PM
साहिबगंज
...
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिवंगत सिद्दीकी शेख की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को पंचायत भवन महुदा में मनाई गयी. श्रद्धांजलि सभा में सहायक अध्यापकों ने सरकार द्वारा किए गए समझौतों को अब तक लागू नहीं करने पर कड़ा रोष जताया. साहिबगंज जिला पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शाह की उपस्थिति ने संताल परगना का प्रतिनिधित्व मजबूत किया. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो शामिल हुए. शुरुआत दिवंगत सिद्दीकी शेख के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता धनबाद जिलाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने की, जबकि संचालन प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटन राम ने किया. सभा में सहायक अध्यापकों ने 14 दिसंबर 2021 और 28 अगस्त 2024 को सरकार के साथ हुए समझौतों का हवाला देते हुए कहा कि वेतनमान के समतुल्य मानदेय भुगतान, आकलन परीक्षा को टेट के समकक्ष मान्यता, अनुकंपा नियुक्ति और सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की मांगें अब तक अधूरी है. इसे लेकर सरकार के खिलाफ गहरी नाराजगी है. संघ की ओर से उपस्थित विधायकों को मांग पत्र सौंपा गया. टुंडी विधायक मथुरा महतो ने मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया. वहीं. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने आगामी विधानसभा सत्र में सहायक अध्यापकों की आवाज उठाने की बात कही. सभा में साहिबगंज के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि समझौते शीघ्र लागू नहीं हुए तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है