34 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या

सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल

By ABDHESH SINGH | May 10, 2025 9:01 PM

बरहरवा. थाना क्षेत्र के रिसौड़ गांव में एक 34 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही बरहरवा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि रिसौड़ गांव के श्रीराम सरदार पिता मुंशी सरदार फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल राजमहल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक श्रीराम सरदार अपने पीछे पत्नी रिंपा सरदार समेत दो पुत्र पांच वर्षीय पुत्र अंशु सरदार (5) व अनिकेत सरदार (2) को छोड़ गया है. घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है