खेतों में लगी आग, 100 बीघे में लगी फसल जलकर राख
आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची
राजमहल. राजमहल थाना क्षेत्र के गुनिहारी और प्राणपुर पंचायत के सीमावर्ती इलाके सुखाड़ में लगभग 100 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं की फसल अचानक आग लगने से जलकर राख हो गयी. किसान आग पर काबू पाने के लिए परेशान थे, लेकिन आज की लपटें काफी तेज थीं, जिसके कारण आग पर तुरंत काबू पाना संभव नहीं हो सका. किसानों ने अग्निशमन विभाग से भी संपर्क किया. लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा और स्थानीय लोग भी लगातार सहायता कर रहे थे. किसानों का कहना है कि उनकी फसल अब कुछ ही दिनों में कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन अचानक आग लगने से पूरी फसल जलकर राख हो गयी, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. प्रभावित किसानों में हयात शेख, जबीर शेख, कालू शेख, इरफान शेख और अली शेख शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक किसान के पास दो से दस बीघा तक खेत है, और इन खेतों पर लगी तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है. अनुमानित रूप से 100 बीघा से अधिक क्षेत्र में फसल जल गयी है. जानकारी के अनुसार, आग लगने की घटना के बाद एक किसान ने अपने खेत की सफाई के लिए आग लगाई थी. कड़ी धूप और हवा के कारण आग की चिंगारी दूर तक फैल गयी, जिससे गेहूं की तैयार फसल आग की चपेट में आ गयी और जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
